जबलपुर: वाहन चैकिंग में उलझी पुलिस, जाम लगाने वाले तिपहियों पर कोई नहीं दे रहा ध्यान

शहरभर में जगह-जगह लग रही वाहनों की लम्बी कतार, लोग हो रहे परेशान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-31 08:34 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा जगह-जगह प्वाॅइंट बनाकर चैकिंग की जा रही है। यहाँ तक तो सब ठीक है लेकिन संबंधित अमले को सड़क पर लगने वाला जाम नजर नहीं आ रहा है। यही वजह है कि इन दिनों शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों की लम्बी-चौड़ी कतार लग रही है, लेकिन जिम्मेदारों को इस भयावह जाम को अलग करवाने तनिक भी सुध नहीं रहती। इसी के चलते लोगों काे कई तरह की समस्याएँ झेलनी पड़ रही हैं और वे पुलिसिया इंतजामाें को कोसते नजर आ रहे हैं। लोगों ने बताया कि घमापुर चौक, रद्दी चौकी, दीनदयाल चौक पर लेफ्ट टर्न पर ऑटो और ई-रिक्शे जाम का कारण बन रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर के बीच ही दमोहनाका चाैराहे पर ठीक लेफ्ट टर्न पर तिपहिया वाहन खड़े किए जा रहे हैं। इसके चंद कदम आगे ही पुलिस कर्मी वाहनों की जाँच कर रहे हैं, लेकिन जाम लगा रहे तिपहिया वाहन चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

दोपहर बाद से ही लगने लगा था जाम

सोमवार को दोपहर 12 बजे के बाद से ही जगह-जगह जाम लगना शुरू हो गया। इस दाैरान कलेक्ट्रेट, घंटाघर, तहसीली चौक, घमापुर चौराहा, दमोहनाका चौक, यादव कॉलोनी एवं बल्देवबाग चौक पर दोपहिया व चारपहिया वाहनों के पहिए थम से गए और घंटों तक जाम की नौबत बनी रही। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों ने जाम से बचने के लिए सँकरी गलियाें से आगे निकलने का प्रयास भी किया लेकिन इस दौरान वे जहाँ भी गए उन्हें जाम से रू-ब-रू होना पड़ा।

चैकिंग के समय भी नहीं दे रहे ध्यान

जानकारों की मानें तो विधान सभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब, रुपए, हथियार एवं आभूषण आदि के परिवहन को रोकने के अलावा वाहन चालकों को हैलमेट लगाने, लाइसेंस व अन्य जरूरी दस्तावेज अपने पास रखने तथा तिपहिए ऑटो चालकों द्वारा की जाने वाली ओवर लोडिंग को रोकने के लिए दमोहनाका, रद्दी चौकी, गोहलपुर, तीनपत्ती चौक एवं व्हीकल मोड़ सहित अन्य जगहों पर भी प्वाॅइंट बनाकर ट्रैफिक पुलिस दिनभर चैकिंग कर रही है, लेकिन इस दौरान संबंधित जिम्मेदार सड़क पर लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने कोई ठोस कदम नहीं उठाते हैं और इसी कारण जाम की परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है।

यातायात के नियमों की अवहेलना

शहर में जब-तब लगने वाले जाम को लेकर जब ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदारों से बात की गई। तब उनका कहना था कि जाम न लगे इसके लिए वे तो अपनी ओर से पूरे प्रयास करते हैं लेकिन वाहन चालक ही यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि जाम लगने की यह समस्या सामने आ रही है। इसके अलावा उनका यह भी कहना था कि विधान सभा चुनाव के चलते जगह-जगह चैकिंग हो रही है। एक-दो दिन में वे जाम की समस्या को दूर करने के लिए ठोस रणनीति बनाने पर विचार अवश्य कर रहे हैं।

सड़कों पर लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने हमने यातायात थाना प्रभारियों को निर्देश दे दिए हैं। लेकिन इस दौरान आम लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि यह देखा जा रहा है कि जल्दी आगे निकलने के लिए लोग राॅन्ग साइड से ही चलने लगते हैं और इसलिए जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

- प्रदीप कुमार शैंडे,

एएसपी ट्रैफिक जबलपुर

Tags:    

Similar News