पमरे जीएम ने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को जाँचा और परखा
सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने गुरुवार को जबलपुर से कटनी होकर सलैया स्टेशन तक विशेष ट्रेन परख से रेलवे ट्रैक, रेलवे ब्रिज, सिग्नल्स एवं यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऑन ड्यूटी स्टाफ से चर्चा करते हुए सुरक्षा एवं संरक्षा संंबंधी जानकारी हासिल की।
इसके अलावा सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पमरे मुख्यालय के अनुसार जबलपुर से शुरू हुए इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने जबलपुर से दमाेह के बीच मेजर एवं माइनर रेलवे ब्रिज पर उतरकर उनके अनुरक्षण तथा रेलवे ट्रैक पर कार्यरत रेलवे के ट्रेकमैनों से चर्चा की। इसके बाद श्री गुप्ता ने सिग्नल एवं दूर संचार विभाग के कर्मचारियों से सिग्नल के संबंध में व कटनी मुड़वारा में यात्रियों से स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के विषय में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने ट्रैक के ऑपरेशन ब्लॉक तथा कर्मचारियों के रेल आवास आदि के विषयों में भी जानकारी प्राप्त की। इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जीएम के साथ संरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, आनंद सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।