जबलपुर: पीएम उषा योजना प्रधानमंत्री के विकसित भारत की परिकल्पना का प्रमुख आधार

  • रादुविवि को 20 करोड़ का अनुदान, परियोजना के लोकार्पण में वर्चुअली जुड़े पीएम
  • पीएम-उषा योजना के अन्तर्गत 20 करोड़ रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ है।
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-21 09:12 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पीएम उषा योजना प्रधानमंत्री के विकसित भारत की परिकल्पना का प्रमुख आधार है। इससे युवाओं का भविष्य उज्ज्वल होगा। यह बात विधायक अशोक रोहाणी ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के पं. कुंजीलाल दुबे प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान योजना (पीएम-उषा) का डिजिटल लोकार्पण कार्यक्रम में कही।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा है। आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी वर्चुअली जुड़े और उन्होंने ऑनलाइन मोड से इस योजना का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संदेश को सुना गया। विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने कहा कि विश्वविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के लिए हम सभी साथ हैं। पीएम-उषा योजना के अन्तर्गत 20 करोड़ रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ है।

इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर आगे बढ़े, इसलिए हम सब मिलकर कार्य करते रहेंगे। संचालन प्रो. विवेक मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा, प्रो. राकेश बाजपेयी, प्रो. प्रियव्रत शुक्ल, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. संतोष जाटव, डॉ. सुनील बाजपेई, डॉ. रंजना मिश्रा, प्रो. एसएस संधू, प्रो. शैलेष चौबे, अभयकांत मिश्रा, सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. आरके गुप्ता, इंजी. विनोद जारोलिया आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News