जबलपुर: पीएम जीवन ज्योति बीमा का नहीं मिला क्लेम
- बीमित के वृद्ध पिता का आरोप: क्लेम डिपार्टमेंट के जिम्मेदार कर रहे परेशान
- पीड़ित परेशान होकर कोर्ट में केस लगाने की तैयारी में है।
- पीड़ित लगातार बैंक में संपर्क कर रहा है, पर वहाँ से किसी भी तरह से जवाब नहीं मिल रहा है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बैंक के माध्यम से पीएम जीवन ज्योति बीमा होने के बाद भी मृतक के परिजनों व नाॅमिनी को क्लेम राशि का लाभ नहीं मिल रहा है। परेशान होकर मृतक के परिजन न्याय पाने के लिए भटक रहे हैं, पर उन्हें कहीं से सहारा नहीं मिल रहा है।
ऐसी ही शिकायत मध्यप्रदेश सतना रामनगर देवराज नगर निवासी काशी प्रसाद ने की है। उन्होंने बताया कि एसबीआई में बेटे पुष्पेन्द्र कुमार का खाता था। बैंक से प्रतिवर्ष पीएम ज्योति बीमा का प्रीमियम कट रहा था।
बेटे पुष्पेन्द्र कुमार के ऊपर 25 दिसम्बर 2022 को बिजली का खम्भा खेत में काम करते वक्त गिर गया था। हादसे में बेटे की मौत हो गई थी। बेटे की मौत के बाद सारे दस्तावेज बैंक में वृद्ध पिता ने जमा किए थे।
बैंक अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही बीमा कंपनी में दस्तावेज भेज दिए जाएँगे और बीमा कंपनी आपके खाते में क्लेम राशि ट्रांसफर कर देगी। पीड़ित लगातार बैंक में संपर्क कर रहा है, पर वहाँ से किसी भी तरह से जवाब नहीं मिल रहा है।
नाॅमिनी का आरोप है कि उसे जिम्मेदार परेशान कर रहे हैं। पीड़ित परेशान होकर कोर्ट में केस लगाने की तैयारी में है।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।