जबलपुर: ग्राउंड फ्लोर पर जगह न मिलने पर लिफ्ट लगाने की प्लानिंग
- भू-तल पर शिफ्ट नहीं होगी गायनिक ओपीडी गर्भवतियों के लिए अब लगाई जाएगी लिफ्ट
- विभाग में रोजाना लगभग 40 प्रसव कराए जाते हैं।
- बैठक में गायनिक विभाग की ओपीडी को भू-तल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में द्वितीय तल पर संचालित स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की ओपीडी अब भू-तल पर शिफ्ट नहीं होगी, बजाय इसके गर्भवती एवं प्रसूताओं को राहत देने के लिए अलग से लिफ्ट लगाने की प्लानिंग की जा रही है।
दरअसल इसी माह की शुरुआत में उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण व चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मेडिकल कॉलेज में हुई सामान्य परिषद् की बैठक में गायनिक विभाग की ओपीडी को भू-तल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे।
इसके लिए 1 हफ्ते का वक्त भी दिया गया था, लेकिन जगह की उपलब्धता न हो पाने के कारण अब लिफ्ट लगाने की प्लानिंग है। गायनिक विभाग की एचओडी डॉ. कविता एन सिंह ने बताया कि गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं को द्वितीय तल तक सीढ़ियाें के माध्यम से आना पड़ता है, जिसके चलते समस्याएँ सामने आती हैं।
इसलिए भू-तल पर ओपीडी बनाने का प्रस्ताव रखा गया, लेकिन जरूरत के मुताबिक जगह न होने के कारण अब लिफ्ट लगाई जाएगी। बीते दिनों संभागीय कमिश्नर द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद यह निर्णय लिया गया है।
यह लिफ्ट केवल गर्भवतियों और प्रसूताओं के लिए ही प्रयोग में लाई जाएगी। बता दें कि स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग में बड़ी संख्या में महिलाएँ उपचार के लिए संभाग के विभिन्न हिस्सों से पहुँचती हैं। विभाग में रोजाना लगभग 40 प्रसव कराए जाते हैं। मरीजों का दबाव इतना अधिक है कि फ्लोर बेड लगाकर उपचार दिया जा रहा है।