जबलपुर: आग से सुरक्षा के उपाय न करने पर पेट्रोल पंप सील, अस्पताल को नोटिस
- अस्पताल में भी कई खामियाँ मिलीं जिन्हें दूर करने नोटिस जारी किया गया है।
- दवा दुकान से पाँच दवाओं के नमूने भी संग्रहित किए गए।
- जाँच दल विजय नगर पुलिस थाने के समीप स्थित अमन टिफिन सेंटर का निरीक्षण करने भी पहुँचा।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अग्नि दुर्घटना के उपाय न करने पर कृषि उपज मंडी के सामने स्थित पचौरी पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है। अब सात दिन के भीतर फायर ऑडिट कराया जाएगा और उसके बाद ही पंप को खोलने का निर्णय लिया जा सकता है।
वहीं दीनदयाल चौक के आसपास अतिक्रमण हटाए गए और स्वास्तिक अस्पताल की जाँच भी की गई। अस्पताल में भी कई खामियाँ मिलीं जिन्हें दूर करने नोटिस जारी किया गया है। एसडीएम अधारताल शिवाली सिंह के नेतृत्व वाली जाँच टीम ने मंगलवार की देर शाम पेट्रोल पंप पचौरी ऑटोमोबाइल का निरीक्षण किया।
जाँच दल द्वारा फायर सेफ्टी के उपायों का पालन नहीं करने पर इस पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है। पचौरी पेट्रोल पंप की जाँच करने वाले दल में नगर निगम अग्निशमन अधिकारी, राजस्व, पुलिस, खाद्य विभाग एवं नापतौल विभाग के अधिकारी शामिल थे।
दवा दुकान से सैम्पल लिए गए| दल द्वारा दवा दुकान स्वास्तिक फार्मेसी की भी जाँच की गई। स्टॉक सही नहीं होने पर फर्म को जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। दवा दुकान से पाँच दवाओं के नमूने भी संग्रहित किए गए।
इनमें खाँसी का सिरप, पोविडोंन ऑइंटमेंट एवं एंटीबायोटिक स्किन क्रीम के नमूने शामिल हैं। इन्हें जाँच के लिए राज्य औषधि विश्लेषण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा
जाँच दल ने दीनदयाल चौक के समीप स्थित कॉकटेल 19 बार को जारी लाइसेंस, परमिट, स्टॉक रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। इस दौरान मदिरा के माप हेतु इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण, नापतौल विभाग से सत्यापित नहीं पाए जाने पर बार संचालक पर जुर्माना अधिरोपित किया गया। बार से बेसन, सोयाबीन तेल और सोयाबीन चंक्स के नमूने परीक्षण हेतु लिए गए।
टिफिन सेंटर भी पहुँचा दल| जाँच दल विजय नगर पुलिस थाने के समीप स्थित अमन टिफिन सेंटर का निरीक्षण करने भी पहुँचा। निरीक्षण में किचन में साफ-सफाई नहीं होने पर संचालक को नोटिस दिया गया तथा हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और मैदे का सैंपल लिया गया।