जबलपुर: जबलपुर से दिल्ली जाने के लिए जनता हो रही परेशान
- भोपाल की एक ट्रेन रद्द हुई तो उसे भी चालू करवा लिया
- जबलपुर की तीन ट्रेनें निरस्त, फिर भी अधिकारी मौन
- रेलवे अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी चुप
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
झाँसी स्टेशन के एक प्लेटफाॅर्म पर निर्माण कार्य के कारण जबलपुर से दिल्ली जाने वाली एकमात्र नियमित ट्रेन गोंडवाना एक्सप्रेस को छोड़कर बाकी सभी ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसमें जबलपुर से जाने वाली महाकौशल, संपर्क क्रांति और श्रीधाम एक्सप्रेस के अलावा सिंगरौली से निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन भी शामिल है। सबसे महत्वपूर्ण तीन ट्रेनें रद्द कर दी गईं, वह भी 18 दिन के लिए। एक तरह से जबलपुर से दिल्ली का सफर थम सा गया है। इसके बाद भी यहाँ के रेल अधिकारियों ने न तो दूसरे रूट पर ट्रेन चलाने का विकल्प तैयार किया और न ही झाँसी के अधिकारियों से ही चर्चा कर कुछ ट्रेन चालू कराने का प्रयास किया। यहाँ के जनप्रतिनिधि भी इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर भोपाल से निजामुद्दीन जाने वाली एक ट्रेन शान-ए-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस को निरस्त किया गया, तो भोपाल मंडल के अधिकारियों ने हाय-तौबा मचा दी और झाँसी के अधिकारियों से चर्चा कर उसे चालू भी करा लिया। यहाँ से तीन ट्रेनें रद्द होने के बाद भी सभी चुप्पी साधे हुए हैं।
6 प्लेटफाॅर्म में से किसी एक को बना सकते हैं विकल्प
जानकारों का कहना है कि झाँसी स्टेशन पर एक नहीं बल्कि 6 प्लेटफाॅर्म हैं और वहाँ एक प्लेटफाॅर्म में निर्माण कार्य चल रहा है। इस स्थिति में यहाँ से गुजरने वाली ट्रेनों को किसी दूसरे प्लेटफाॅर्म पर लेकर भी ट्रेनें रवाना की जा सकती हैं मगर ऐसा न करके सभी ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं।
इलाहाबाद व्हाया दिल्ली भी विकल्प
एक साथ सभी ट्रेनें बंद करने की बजाय इन्हें परिवर्तित मार्ग से भी चलाया जा सकता है। इसके लिए जबलपुर से इलाहाबाद होकर दिल्ली तक ट्रेन चलाई जा सकती है। इस रूट पर अन्य ट्रेनें भी संचालित हो रही हैं। इस परिवर्तित रूट से जबलपुर से कटनी, सतना, प्रयागराज, बनारस होते हुए दिल्ली तक का सफर तय हो सकता है। इसके अलावा जिस तरह रीवा से निजामुद्दीन तक अनंत बिहार एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है, उसी तरह जबलपुर से सतना, इलाहाबाद, कानपुर होते हुए दिल्ली तक कुछ समय के लिए तो ट्रेन चलाई जा सकती है, जिससे जनता को दिल्ली जाने हेतु राहत मिल सकेगी।