रीजनल इंडस्ट्री काॅन्क्लेव: निवेशकों की सहभागिता खोलेगी विकास के द्वार

  • संभाग स्तरीय वर्चुअल मीटिंग आयोजित संभागायुक्त ने तैयारियाँ देखीं तो कलेक्टर ने बताया विजन
  • औद्योगिक विकास होने से क्षेत्र के आर्थिक विकास में गति परिलक्षित होने लगेगी।
  • क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए सार्थक प्रयास करने और कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए निवेशकों के रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराने को कहा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-06 09:43 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 की तैयारियाँ जोर-शोर से जारी हैं। कॉन्क्लेव में अधिक से अधिक निवेशक आएँ ताकि जिले और आसपास के क्षेत्रों का विकास तेज गति से हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में शुक्रवार को संभागीय कमिश्नर ने वीडियाे कॉन्फ्रेंस के जरिए संभाग के सभी कलेक्टर्स और अन्य अधिकारियों से सम्पर्क साधा और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने तैयारियों की भी जानकारी ली। वहीं कलेक्टर ने कॉन्फ्रेंस के विजन की जानकारी दी।

वीसी में कमिश्नर अभय वर्मा ने रीजनल इंडस्ट्री काॅन्क्लेव की थीम के बारे में बताया और संभाग में औद्योगिक विकास की संभावनाएँ, आवश्यकता, कार्ययोजना व तैयारियों के संबंध में विभिन्न तथ्यों पर गंभीरता से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कॉन्क्लेव को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास पर जोर देते हुए निवेशकों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के विजन को प्रस्तुत कर स्थानीय परिस्थिति अनुसार इसमें अधिक से अधिक निवेश को प्रोत्साहित करने और निवेशकों की सहभागिता पर जोर दिया।

इसी प्रकार संभाग के सभी कलेक्टरों ने अपने क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए सार्थक प्रयास करने और कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए निवेशकों के रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराने को कहा।

एमपीआईडीसी की कार्यकारी संचालक सुश्री प्रजापति ने कहा कि एमपीआईडीसी द्वारा 20 जुलाई को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस कल्चरल एंड इनफॉर्मेशन सेंटर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डिफेंस, मिनरल्स, एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल, एग्रोफूड सहित विभिन्न उद्योगों को बढ़ावा देने एवं उनके उत्थान के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए जाएँगे।

औद्योगिक विकास होने से क्षेत्र के आर्थिक विकास में गति परिलक्षित होने लगेगी। बेहतर होगा कि सभी मिलकर निवेशकों के पंजीयन कराएँ।

तैयारियों का लिया जायजा|

कमिश्नर अभय वर्मा ने कलेक्टर दीपक सक्सेना, नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह, एमपीआईडीसी के अधिकारियों के साथ नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इनफॉर्मेशन सेंटर का निरीक्षण किया।

कमिश्नर ने सेंटर का निरीक्षण कर कॉन्क्लेव की सभी गतिविधियों के सुचारु संपादन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News