जबलपुर: दैनिक भास्कर ईको-फ्रेंडली गणेश वर्कशॉप में प्रतिभागियों ने बनाई गणेश जी की मूर्ति
- एक्सपर्ट ने पहले दिन दिया लाइव डेमो
- नन्हें हाथों ने बनाए लालबाग के राजा
- हर वर्ग के प्रतिभागी ने खुशी-खुशी मिट्टी के गणेश जी बनाए।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मन में उत्साह-उमंग थी, ताे वहीं हाथों से श्री गणेश की मूर्ति काे बनाने की रुचि भी नजर आई। एक ओर नन्हें-मुन्ने बच्चाें ने बाल गणेश की आकृति बनाई ताे दूसरी ओर बड़े प्रतिभागियों ने सिंहासन में बैठे मुद्रा की मूर्ति को आकार दिया।
ये नजारा रविवार काे आयोजित दैनिक भास्कर ईकाे-फ्रेंडली गणेश वर्कशॉप के प्रथम दिन देखने को मिला। जहाँ हर वर्ग के प्रतिभागी ने खुशी-खुशी मिट्टी के गणेश जी बनाए। किसी ने लालबाग के राजा बनाए ताे किसी ने 4 भुजाओं वाले गणपति जी की मूर्ति बनाई। शिवालय के साथ गणपति बप्पा भी नजर आए।
सबसे पहले दिया लाइव डेमाे
वर्कशॉप के प्रथम दिन एक्सपर्ट जसबीर कौर रूपराह ने सभी प्रतिभागियों काे मिट्टी से गणेश जी की मूर्ति बनाना सिखाया और लाइव डेमाे दिया। बेसिक नाॅलेज देते हुए मूर्ति का बेस तैयार किया। श्री गणेश के पैर, पेट, हाथ पहले बनाए और उसके बाद चेहरा बनाना सिखाया। सूंड और कान भी बनाए। इसके बाद ऑर्नामेंट्स बनाना सिखाया। जिसमें अस्त्र, शस्त्र, मुकुट, आभूषण और माेदक भी बनाना सिखाया गया। वर्कशॉप में आज फिनिशिंग सिखाई जाएगी।
यह भी पढ़े -टेमर ब्रिज के जर्जर हाल, सरिया निकले, गड्ढों से हादसों का खतरा
घर में करेंगे स्थापित
पहली बार वर्कशॉप में आई हूँ, यहाँ आकर मैंने मूर्ति बनाई। हाथों से बनाई प्रतिमा काे घर पर स्थापित करूँगी। पहले दिन मूर्ति बनाने का बेसिक नाॅलेज प्राप्त किया।
शुभ्रा, प्रतिभागी
3 सालाें से आ रहा हूँ
मैं इस वर्कशॉप में 3 सालों से आ रहा हूँ, हमेशा गणेश जी की प्रतिमा बनाता हूँ और अपने दोस्ताें काे भी गिफ्ट करता हूँ। मैंने लालबाग के राजा की मूर्ति बनाई है।
समर्थ, प्रतिभागी
पहली बार बनाई मूर्ति
पहली बार मिट्टी के गणपति जी बना रही हूँ, प्रतिमा बनाकर मुझे काफी खुशी मिली। अच्छा अनुभव रहा है। सबसे पहले मैंने बेस बनाया और फिर धीरे-धीरे आकृति दी।
प्रीति, प्रतिभागी