जबलपुर: व्यापार के लिए बने शेड में ट्रकों की पार्किंग, सड़क पर लग रहीं दुकानें

अंधेरगर्दी कृषि उपज मंडी में खुलेआम चल रही धांधली, मंडी प्रशासन मौन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-11 08:18 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

संभाग की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी में हर तरफ अराजकता का माहौल है। साफ-सफाई, पार्किंग और सभी तरह की मौलिक सुविधाओं के लिए हर समय किसान और व्यापारी परेशान रहते हैं, लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सारे नियमों को ताक पर रख दिया है। किसानों के लिए अनाज और सब्जी के व्यापार के लिए करीब 20 करोड़ की लागत से बनाए गए शेडों में ट्रकों की पार्किंग बन गई है, जिसके कारण किसानों को मजबूरी में सड़क पर ही माल बेचना पड़ रहा है। शेडों में कब्जा करने वाले कुछ रसूखदार लोग हैं, जिनका विरोध करने वालों को धमकियाँ और मारपीट का सामना करना पड़ता है। सरेआम हो रही इस अंधेरगर्दी के बारे में मंडी प्रशासन को पूरी जानकारी है, लेकिन जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है।

मवेशियों का रहता है जमावड़ा

कृषि उपज मंडी में मवेशियों का जमावड़ा होने से गंदगी का अंबार लगा रहता है। सफाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता पूरी की जाती है, जिसके कारण कई व्यापारियों ने निजी खर्चे पर सफाई कर्मी लगा रखे हैं।

Tags:    

Similar News