अधिकारियाें को फटकार, समय-सीमा मीटिंग में प्रॉपर फाॅलोअप और डेटा के साथ ही आएँ

  • लाड़ली बहना के 25 से लेंगे आवेदन
  • उचित मूल्य दुकान खोलने के निर्देश
  • निरीक्षण में नियमों का उल्लंघन हुआ तो एफआईआर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-18 07:41 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि प्रॉपर फाॅलोअप और डेटा के साथ मीटिंग में आएँ। सौंपे गए कार्यों का गंभीरता और तत्परता के साथ निर्वहन किया जाए। आगामी बैठकों में यदि तैयारी नजर नहीं आई और सही जानकारी नहीं दी गई तो कठोर कार्रवाई के लिए अधिकारी तैयार रहें।

भू-अर्जन के प्रकरणों में प्रभावित किसानों को तत्परता से मुआवजा राशि का वितरण किया जाए और विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटन के प्रकरणों पर संबंधित विभागों के साथ समन्वय से शीघ्र कार्यवाही हो। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सोमवार को समय-सीमा की बैठक में जब कुुछ अधिकारियों से जानकारी चाही तो सही और पूरी जानकारी नहीं मिल पाई जिस पर उन्होंने सभी को चेतावनी के लहजे में समझाइश दी। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा एवं विमलेश सिंह तथा सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

लाड़ली बहना के 25 से लेंगे आवेदन

कलेक्टर ने लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत डीबीटी होने से शेष रह गए बैंक खातों की जानकारी भी ली। श्री सुमन ने बैठक में कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत शासन के निर्देशानुसार 25 जुलाई से 21 वर्ष की आयु की विवाहित महिलाओं के आवेदन लेने की तैयारियाँ अभी से प्रारंभ कर दी जाएँ।

उचित मूल्य दुकान खोलने के निर्देश

श्री सुमन ने बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण की समीक्षा करते हुए उन्होंने उचित मूल्य दुकान विहीन शेष रह गई ग्राम पंचायतों में भी दुकान खोलने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश भी अधिकारियों काे दिए।

निरीक्षण में नियमों का उल्लंघन हुआ तो एफआईआर

निरीक्षण के दौरान यदि नियमों का उल्लंघन पाया जाता है या निर्देशों की अवहेलना दिखाई देती है तो संबंधित पर सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। कलेक्टर ने छात्रावासों की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए प्रत्येक छात्रावास पर एक पालक अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी बैठक में दिए।

Tags:    

Similar News