बेसमेंट में चल रहे थे ऑफिस और गोदाम, नगर निगम ने किया सील

दिल्ली की घटना के बाद जबलपुर नगर निगम भी एक्शन मोड पर कार्यालय

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-31 17:59 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। दिल्ली की घटना के बाद जबलपुर नगर निगम भी एक्शन मोड पर आ गया है। बुधवार को नगर िनगम ने दो अस्पतालों और एक फर्नीचर मॉल के बेसमेंट के उपयोग की जाँच की। जाँच में अनियमितता पाए जाने पर तीनों जगह पर बेसमेंट को सील कर दिया गया है। निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश में बुधवार से शहर की कॉमर्शियल बिल्डिंगों के बेसमेंट के उपयोग की जाँच शुरू की गई। सहायक भवन अधिकारी मनीष तड़से ने बताया कि मदनमहल स्थित आशीष अस्पताल की जाँच में पाया गया कि अस्पताल के बेसमेंट में डॉक्टर्स के चैम्बर बनाए गए हैं। बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के लिए नहीं किया जा रहा। इसी तरह राइट टाउन स्थित महाकौशल अस्पताल के पुराने नक्शे में आधे में बर्न यूनिट और आधे में पार्किंग की स्वीकृति दी गई थी। मौके पर जाँच में पाया गया कि बेसमेंट के आधे हिस्से में अकाउंट और आधे में डॉक्टर्स के कैबिन बने हुए थे। इसी तरह करमचंद चौक में खण्डेलवाल फर्नीचर मॉल के बेसमेंट का उपयोग फर्नीचर गोदाम के रूप में किया जा रहा था। भवन शाखा ने तीनों जगह बेसमेंट को सील कर दिया है। कार्रवाई में सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर और फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर शामिल थे।      

Tags:    

Similar News