जबलपुर: डिजिटल फसल सर्वेक्षण योजना में अब युवा बन सकेंगे गाँव के सर्वेयर
- 15 तक कर सकेंगे आवेदन, गिरदावरी कार्य को पारदर्शी बनाया जाएगा
- युवाओं का 18 से 40 वर्ष की आयु के मध्य होना अनिवार्य है।
- आवेदक के पास इंटरनेट की सुविधा से युक्त एंड्रॉयड वर्ज़न 6 प्लस वाला स्मार्ट फोन होना भी आवश्यक है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। राज्य शासन द्वारा गिरदावरी के कार्य को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई डिजिटल फसल सर्वेक्षण योजना के अंतर्गत फसल सर्वेक्षण का कार्य प्रत्येक गाँव में युवाओं के माध्यम से किया जायेगा।
युवा इस योजना के तहत फसल का सर्वे करने अपने गाँव का सर्वेयर बन सकेंगे। इसके लिए उन्हें नियत मानदेय भी दिया जायेगा। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार डिजिटल फसल सर्वेक्षण योजना के तहत फसल सर्वे का कार्य करने के इच्छुक युवाओं को 15 जुलाई तक अपना पंजीयन कराना होगा।
इसके लिये युवाओं का 18 से 40 वर्ष की आयु के मध्य होना अनिवार्य है। आवेदक आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, साथ ही उसे गाँव का स्थानीय निवासी अथवा निकटतम ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए।
आवेदक के पास इंटरनेट की सुविधा से युक्त एंड्रॉयड वर्ज़न 6 प्लस वाला स्मार्ट फोन होना भी आवश्यक है। डिजिटल फसल सर्वेक्षण योजना के अंतर्गत फसल सर्वेक्षण कार्य हेतु इच्छुक युवा आयुक्त भू-लेख मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार 15 जुलाई तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और अपना पंजीयन करा सकते हैं।
पटवारी द्वारा आईडी अप्रूवल तथा सर्वे हेतु ग्राम आवंटन के बाद स्थानीय युवाओं को राजस्व निरीक्षक वृत्त के अंतर्गत 25 जुलाई तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। गिरदावरी कार्य 1 अगस्त से 15 सितंबर तक किया जाएगा।