जबलपुर: अब रादुविवि की डिग्री में होगा क्यूआर और बारकोड

15 हजार से ज्यादा डिग्री तैयार करवाने की हुई तैयारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-17 08:09 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की डिग्री को सुरक्षित और आकर्षक बनाने बदलाव किया जा रहा है। नई उपाधि में बारकोड, क्यूआर कोड के साथ ही होलोग्राम भी लगाया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि डिग्री फर्जी नहीं बन पाएगी और कहीं से भी इसे सत्यापित किया जा सकेगा। छात्र की डिजिटल जानकारी भी डिग्री से कहीं से भी पता की जा सकेगी। विवि ने इसके लिए 15 हजार से ज्यादा डिग्री प्रिंट करवाने का आदेश जारी किया है। नए शैक्षणिक सत्र से छात्रों को ये डिग्री प्रदान की जाएँगी। रादुविवि के कुलसचिव डाॅ. दीपेश मिश्रा ने बताया कि अभी तक डिग्री में सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय किए गए थे लेकिन समय के साथ उसमें और आधुनिक करना आवश्यक है। अब क्यूआर कोड से सारी जानकारी छात्र ऑनलाइन ही देख सकेंगे। कोई भी डिग्री के क्यूआर कोड को मोबाइल पर स्कैन कर जानकारी प्राप्त कर सकेगा। इसके अलावा होलोग्राम के साथ मेग्नेटिक लाइन भी होगी। यह लगभग नोट में लगने वाली पट्टी की तरह ही होगी। इससे सुरक्षा मानक कड़े होंगे जिसकी नकल करना आसान नहीं होगा।

Tags:    

Similar News