जबलपुर: अभी डेंगू-मलेरिया का समय है जानकारी और राेकथाम जरूरी
- संभागायुक्त ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा
- मच्छरों के लार्वा वाली जगह को साफ करके उसमें कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाए।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। इन दिनों जगह-जगह पानी भर जाता है जिससे डेंगू और मलेरिया के मच्छर पैदा होते हैं और लोगों में इन बीमारियाें का प्रसार होता है।
बंद पड़े कूलर, फ्लॉवर पॉट, टूटे बर्तन आदि जिसमें भी पानी हो उसे तत्काल हटाया जाए और मच्छरों के लार्वा वाली जगह को साफ करके उसमें कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाए। इससे डेंगू और मलेरिया से सुरक्षित रहा जा सकता है। उपरोक्त जानकारी संभागायुक्त अभय वर्मा ने सोमवार को विभिन्न विभागों की विभागीय समीक्षा के अवसर पर दी।
उन्होंने मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों के संबंध में समीक्षा करते हुए आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, हाईरिस्क प्रेग्नेंसी, संस्थागत प्रसव के संबंध में जानकारी ली और कहा कि संभाग में जितने भी डिलेवरी पाॅइंट्स हैं उन्हें क्रियाशील करें और एएनएम, आशा कार्यकर्ता और आँगनबाड़ी तीनों मिलकर कार्य करें।