जबलपुर: एस्केलेटर मेंटेनेंस कंपनी को टर्मिनेट करने का नोटिस
समय रहते सुधार न कराए जाने का मामला, रेलवे विभाग ने की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
मुख्य स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-6 पर एस्केलेटर बंद होने के मामले को रेल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में सबसे पहले रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों से जवाब तलब किया है। वहीं दूसरी ओर यह बात भी सामने आई है कि इस एस्केलेटर में तकनीकी खराबी आने के कारण यह बंद हो गया था जिसके पार्ट्स स्थानीय बाजार में उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे। इतना ही नहीं रेलवे ने मेंटेनेंस करने वाली कंपनी काे टर्मिनेट करने का नोटिस भी जारी किया है। गौरतलब है कि विगत दिनों मुख्य स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-6 पर लगे एक एस्केलेटर के बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ा। इस दौरान यह भी देखने में आया कि ट्रेन आने के दौरान यात्री एस्केलेटर के पास पहुँचे, तब उन्हें पता चला कि यह तो बंद है। इससे उन्हें लगेज लेकर वापस मुख्य द्वार तक आने मजबूर होना पड़ा था।
पहले भी बंद हो चुका है यह
जानकारों की मानें तो प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर के बंद होने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पूर्व में भी कई बार इसके बंद होने का मामला प्रकाश में आ चुका है। इस मामले में इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है कि समय रहते इसका सुधार कार्य नहीं कराया जाता। इस संबंध में मंडल के अधिकारियों का कहना है कि एस्केलेटर का एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट (एएमसी) पर दिया गया है। जिसके तहत उक्त एजेंसी को नियमित रूप से इसका मेंटेनेंस करना है। प्लेटफाॅर्म नंबर-6 पर बंद हुए एस्केलेटर को सुधारने में देरी होने के कारण संबंधित एएमसी होल्डर को कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेट करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।