जबलपुर: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने डेंगू के इलाज का भुगतान देने से किया इनकार

बीमित को कहा- अस्पताल में नहीं थी उपचार की जरूरत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-05 10:35 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

डेंगू होने पर प्लेटलेट्स बहुत तेजी के साथ कम होते हैं। बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराना जरूरी होता है। यहाँ तक कि चिकित्सकों की देखरेख में ही मरीज को रहना पड़ता है, उसके बाद भी बीमा कंपनियाँ इलाज के दौरान कैशलेस नहीं करती हैं और जब पीड़ित बिल सबमिट करते हैं तो अनेक प्रकार की खामियाँ निकालकर बीमा क्लेम रिजेक्ट कर दिया जाता है। यह स्थिति किसी एक पॉलिसीधारक के साथ निर्मित नहीं है, बल्कि सैकड़ों की संख्या में लोग बीमा कंपनी की जालसाजी का शिकार होकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। ऐसी ही शिकायत में उत्तर प्रदेश सहारनपुर निवासी मनोज कुमार ने बताया कि निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी ली है। पॉलिसी का प्रीमियम भी लगातार जमा होते आ रहा है। बीमित प्रियंका का स्वास्थ्य खराब हो गया था और बुखार नहीं उतर रहा था। बुखार नहीं उतरने के कारण निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और चेकअप में खुलासा हुआ कि प्लेटलेट्स कम हो गई हैं तो अस्पताल में रहकर इलाज कराना पड़ा। इस दौरान निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के अधिकारियों ने कैशलेस से मना कर दिया। बीमित को अपने खर्च पर पूरा इलाज कराना पड़ा। ठीक होने के बाद जब बिल सबमिट किया गया तो बीमा कंपनी ने यह कहते हुए क्लेम रिजेक्ट कर दिया कि आपको घर पर रहकर इलाज कराना था। पीड़ित का आरोप है कि जिम्मेदारों के द्वारा जालसाजी की गई है। बीमा कंपनी के विरुद्ध वे कोर्ट में केस करेंगे।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर -9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।

Tags:    

Similar News