जबलपुर: न्यू इंडिया इंश्योरेंस नहीं दे रही गाँठ के ऑपरेशन का भुगतान
बीमित का आरोप सारे दस्तावेज देने के बाद भी कंपनी के अिधकारी कर रहे गुमराह
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
बीमा कंपनी आम लोगों के साथ गोलमाल करने में जुटी है। बीमितों पर प्रीमियम जमा करने का दबाव बनाती है और जब उन्हें इलाज की जरूरत होती है तो कंपनी के सारे दावे व वादे झूठे साबित हो जाते हैं। अस्पताल में कैशलेस तो दूर की बात है, बिल सबमिट करने पर बीमा कंपनी नो क्लेम कर देती है। महाराष्ट्र कोल्हापुर निवासी संजय श्याम राव मोरे ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया हुआ है। पॉलिसी क्रमांक 15120334222700000192 का प्रीमियम सालों से जमा करते आ रहे हैं। उन्हें सोने में दिक्कत हो रही थी तो चेक कराया गया तो खुलासा हुआ कि पीठ में गाँठ हो गई है। गाँठ का ऑपरेशन चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद किया। इलाज के दौरान बीमा कंपनी को कैशलेस के लिए मेल किया गया तो बीमा अधिकारियों ने बिल सबमिट करने पर पूरा भुगतान देने का वादा किया था। बीमित ने इलाज के बाद सारे दस्तावेज कंपनी में जमा किए थे तो वहाँ से जल्द भुगतान का वादा किया गया था, पर महीनों बीत जाने के बाद भी आॅपरेशन व इलाज का न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के टीपीए अधिकारियों के द्वारा भुगतान नहीं दिया जा रहा है। बीमित का आरोप है कि उसे जिम्मेदार अधिकारी गोलमाल करते हुए गुमराह कर रहे हैं।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।