नई शिक्षा नीति: प्रदेश में रादुविवि ने सबसे पहले घोषित किया रिजल्ट, 85 फीसदी छात्र हुए पास
बीबीए और बीसीए की परीक्षा के बाद 7 दिन में जारी कर दिया परिणाम
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
नई शिक्षा नीति की परीक्षा कराने के साथ ही परिणाम घोषित करने में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने बाजी मार ली है। पूरे प्रदेश में एनईपी (न्यू एजुकेशन पालिसी) के परिणाम जारी करने विवि सबसे आगे है। जानकारी के अनुसार विवि ने परीक्षा के 7 दिन बाद ही परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें बीबीए और बीसीए फर्स्ट ईयर के विद्यार्थी शामिल थे। दोनों परीक्षाओं में 11 सौ से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। परिणाम लगभग 85 फीसदी रहा।
विवि के रजिस्ट्रार डाॅ. दीपेश मिश्रा ने बताया कि नई शिक्षा नीति की बीसीए की परीक्षा 5 मई को समाप्त हुई थी और उसके परिणाम 9 मई काे जारी हो गए थे, इस परीक्षा में लगभग सौ छात्र शामिल हुए थे। इसी तरह बीबीए फर्स्ट ईयर की परीक्षा 10 मई को खत्म हुई है जिसमें लगभग 1 हजार छात्र शामिल हुए थे। विवि ने 7 दिन में परिणाम तैयार कर बुधवार 17 मई को इसे जारी भी कर दिया। प्रदेश में अभी तक किसी भी विश्वविद्यालय ने एनईपी का रिजल्ट जारी नहीं किया है। इस मामले में रादुविवि ने पूरी पारदर्शिता बरतते हुए परिणाम जारी किए हैं। श्री मिश्रा ने बताया कि जो परीक्षाएँ हो रही हैं उनके भी रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित हो सकें ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं।