न सड़क बनाई और न ही की बिजली की व्यवस्था, नागरिक हो रहे परेशान

गंगा नगर स्थित कॉलोनी में समस्याओं का अंबार, सुविधाओं का किया था वादा, शिकायतों के बावजूद नहीं हो रही कोई कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-26 10:12 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

गंगा नगर गढ़ा स्थित एक कॉलोनी में रहने वाले परिवार इन दिनों खासे परेशान हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि संबंधित बिल्डर द्वारा न तो यहाँ पक्की सड़क ही बनाई जा रही है और न ही पानी निकासी के लिए पक्की नालियों का निर्माण ही किया जा रहा है। इसके अलावा स्थाई बिजली कनेक्शन नहीं होने से लोगों को टीसी लेकर अपने रोजमर्रा के काम निपटाने पड़ रहे हैं।

वर्ष 2019 में हुई थी प्लाॅटिंग

क्षेत्रीय जनों ने बताया कि वर्ष 2019 में 3 बिल्डरों द्वारा मिलकर गंगा नगर में प्लाॅटिंग की गई थी। इसके बाद उन्होंने एक अन्य व्यक्ति को पॉवर ऑफ एटॉर्नी देकर उसी के नाम से रजिस्ट्री कराते हुए करीब 60 प्लाॅट भी बेचे थे। इस दौरान भूखंड लेने वाले परिवारों को जल्द ही सड़क, पक्की नालियाँ एवं कुछ लोगों के एग्रीमेंट में ट्रांसफाॅर्मर लगाने का वादा भी किया गया था। इसके बाद बिल्डर द्वारा बिजली पोल तो लगाए गए लेकिन इसके बाद उन्होंने देखा तक नहीं।

घरों में पानी के साथ आ रहे साँप-बिच्छू

क्षेत्रीय जनों राजेन्द्र शर्मा, नीलू बर्मन, ब्रजेश ठाकुर, गुड्डू बर्मन एवं आकाश रैकवार का आरोप है कि 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी बिल्डर द्वारा कॉलोनी में पक्की सड़क का निर्माण तक नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा बार-बार आग्रह करने पर भी ट्रांसफाॅर्मर लगवाने की ओर बिल्डर का जरा भी ध्यान नहीं है। यही वजह है कि पक्की सड़क न होने से गंदगी और साँप-बिच्छू भी घरों के भीतर घुस जाते हैं। इस बीच जब भी बिल्डर से कॉलोनी में पक्की सड़क बनवाने को कहा जाता है तो उनके द्वारा कुछ लोगों द्वारा पूरी रकम नहीं देने की बात कहकर उक्त राशि मिलने पर ही सड़क बनाने की बात कही जाती है। इसके अलावा स्थाई बिजली कनेक्शन भी नहीं होने से क्षेत्रीय परिवारों को टीसी कनेक्शन लेना पड़ रहा है। कॉलोनी की यह समस्या नगर निगम के जिम्मेदारों को भी बताने पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस संबंध में नगर निगम के भवन अधिकारी अजय शर्मा का कहना है कि क्षेत्रीय जनों द्वारा यदि उनके पास शिकायत की जाएगी तो जरूर उचित कार्रवाई निगम द्वारा की जाएगी।

Tags:    

Similar News