हद दर्जे की लापरवाही: राँझी में कई जगह एक जैसे हालात, शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे नगर निगम के अधिकारी
पाँच साल पहले सीवर लाइन डाली गई, पर आज तक नहीं किए कनेक्शन, अब सड़क फोड़कर बह रहा पानी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
उपनगरीय क्षेत्र रांझी में तीन जगह सड़क फाेड़कर सीवर लाइन का पानी बह रहा है। इससे लोगों को परेशानी तो हो ही रही है, इसके साथ सड़क भी खराब हो रही है। क्षेत्रीय नागरिक कई बार शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी सीवर लाइन में सुधार कार्य नहीं करवा रहे हैं।
क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि नगर निगम ने लगभग 5 साल पहले रांझी क्षेत्र में सीवर लाइन तो डाल दी, लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं किया। इसके कारण सीवर लाइन में पानी भर गया है। अब हालत यह है कि सीवर लाइन का पानी सड़क फोड़कर बह रहा है। रांझी मुख्य मार्ग पर लक्ष्मी नारायण स्कूल के सामने, आकांक्षा अपार्टमेंट आजाद नगर और सेन्ट गेब्रियल स्कूल के पास से सीवर लाइन का पानी सड़क पर बह रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि कई बार नगर निगम से शिकायत की गई, लेकिन सुधार कार्य नहीं कराया जा रहा है।
पानी से खराब हो रहीं सड़कें
पार्षद दामोदर सोनी का कहना है कि रांझी मुख्य मार्ग पर करोड़ों की लागत से फोरलेन सड़क बनाई गई है। सीवर लाइन का पानी सड़क पर बहने से फोरलेन सड़क खराब हो रही है। इसी तरह आकांक्षा अपार्टमेंट आजाद नगर और सेन्ट गेब्रियल स्कूल के पास भी सीमेंट सड़क पर पानी बह रहा है। यहाँ पर भी सीमेंट सड़क खराब हो रही है। नगर निगम को जल्द ही सीवर लाइन के सुधार का काम कराना चाहिए।
बेतरतीब ढंग से डाली गई सीवर लाइन
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि रांझी क्षेत्र में लापरवाही से सीवर लाइन का काम किया गया है। इसके कारण जगह-जगह सीवर लाइन का पानी सड़क फोड़कर बह रहा है। रांझी क्षेत्र में पेटी कॉन्ट्रेक्टरों के जरिए सीवर लाइन का काम कराया गया है। पेटी कॉन्ट्रेक्टरों ने कमाई के चक्कर में इंजीनियरिंग मापदंडों का पालन नहीं किया। कई जगह पर सीवर लाइन का मिलान भी नहीं किया गया। इससे सीवर लाइन का पानी सड़कों पर बहने लगा है। जानकारों का कहना है कि सीवर लाइन का कनेक्शन करने के पहले अच्छे तरीके से इनकी जाँच की जानी चाहिए।
रांझी क्षेत्र में अभी सीवर लाइन का कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है। बारिश का पानी सीवर लाइन में भरने के कारण सड़क पर पानी बह रहा है। यहाँ जल्द ही सीवर लाइन का कनेक्शन जोड़ने का काम शुरू किया जाएगा।
- कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री