जबलपुर: 60 साल में भी स्टेट बैंक सिंगल स्टोरी कॉलोनी में नहीं पहुँच सका नर्मदा जल

  • शहर के मध्य में स्थित कॉलोनी में बोरिंग का पानी पीने की मजबूरी
  • नगर निगम ने उस समय यहाँ पर बोरिंग के जरिए पानी सप्लाई की व्यवस्था की थी
  • क्षेत्रीय नागरिक कई बार नगर निगम के अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-04 11:18 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर के मध्य में स्थित स्टेट बैंक कॉलोनी सिंगल स्टोरी में 60 साल बाद भी नर्मदा जल नहीं पहुँच पाया है। यहाँ रहने वाले 100 से अधिक परिवार बोरिंग का पानी पीने के लिए मजबूर हैं। नागरिकों का कहना है कि नर्मदा जल अब दमोह जिले तक पहुँचाया जा रहा है, लेकिन नगर निगम शहर के बीच में स्थित विवेकानंद वार्ड की कॉलोनी में नर्मदा जल नहीं पहुँचा पा रहा है।

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि बल्देवबाग के समीप वर्ष 1964 में स्टेट बैंक कॉलोनी सिंगल स्टोरी का निर्माण किया गया था। यहाँ पर 100 से अधिक परिवार निवास करते हैं। नगर निगम ने उस समय यहाँ पर बोरिंग के जरिए पानी सप्लाई की व्यवस्था की थी।

उनके बाद निर्मित कॉलोनियों में नगर निगम नर्मदा जल पहुँचा चुका है, लेकिन विवेकानंद वार्ड के अंतर्गत आने वाली स्टेट बैंक कॉलोनी सिंगल स्टोरी को छोड़ दिया गया है। नर्मदा जल सप्लाई के लिए क्षेत्रीय नागरिक कई बार नगर निगम के अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

मात्र 100 मीटर दूरी पर है मेन लाइन

हैरान करने वाली बात यह है कि नर्मदा जल की मेन पेयजल लाइन स्टेट बैंक कॉलोनी सिंगल स्टोरी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि काफी कम खर्च में कॉलोनी को मेन लाइन से जोड़ा जा सकता है। इससे कॉलोनी में रहने वालों को नर्मदा जल मिलना शुरू हो जाएगा।

स्टेट बैंक कॉलोनी सिंगल स्टोरी में नर्मदा जल पहुँचाने के लिए प्रयास किए जाएँगे। आचार संहिता समाप्त होते ही नगर निगम में प्रस्ताव दिया जाएगा।

-सोनिया रंजीत सिंह, पार्षद विवेकानंद वार्ड

शहर में स्टेट बैंक कॉलोनी सिंगल स्टोरी सहित जिन क्षेत्रों में अभी भी नर्मदा जल नहीं पहुँच पा रहा है। उन क्षेत्रों में अमृत योजना-2 के तहत नर्मदा जल पहुँचाने का प्रस्ताव तैयार कराया जाएगा।

-कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री जल विभाग

Tags:    

Similar News