नारी सम्मान योजना: आज से घर-घर पहुँचकर फार्म भरवाएँगे कांग्रेस कार्यकर्ता

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो इस योजना का लाभ मातृशक्तियों को दिया जाएगा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-09 17:39 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। आगामी िवधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नारी सम्मान योजना का मंगलवार को छिंदवाड़ा के परासिया में शुभारंभ किया। योजना के तहत प्रदेश की हर महिला को 1500 रुपए प्रतिमाह और 500 रुपए के घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इस योजना को जमीनी स्तर पर सफल बनाने के लिए 10 मई बुधवार से कांग्रेस कार्यकर्ता शहर के हर घर में पहुँचकर फार्म भरवाएँगे और दिसंबर 2023 माह में अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो इस योजना का लाभ मातृशक्तियों को दिया जाएगा।

नारी सम्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को कांग्रेस सालाना 18 हजार रुपए देगी और गैस सिलेंडर में 600 रुपए की बचत के साथ सालाना करीब 25 हजार रुपए की बचत भी होगी। यह जानकारी पत्रवार्ता के दौरान प्रदेश के सहप्रभारी संजय कपूर, जिला प्रभारी सुनील जैन, पूर्व मंत्री तरुण भनोत, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक विनय सक्सेना व संजय यादव ने दी। पत्रवार्ता के दौरान विधायक तरुण भनोत ने शिवराज सरकार पर िनशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मातृशक्तियों को सशक्त बनाने के लिए वचन देती है, भाजप िसर्फ घोषणाएँ करती है। पत्रवार्ता में सौरभ नाटी शर्मा, जमुना मरावी, जतिन राज, विजय रजक, रिजवाल अली कोटी, मनोज सेठ व आरिफ बेग समेत अन्य उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News