फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र मामले में ननि जोन कार्यालय का ऑपरेटर गिरफ्तार

जीवित व्यक्ति के मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने वाले गिरोह से थी मिलीभगत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-17 17:47 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जीवित व्यक्ति के फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाकर सरकार को एक करोड़ से अधिक की चपत लगाने वाले गिरोह से मिलीभगत के चलते हनुमानताल पुलिस ने ननि के भानतलैया जोन कार्यालय के ऑपरेटर न्यू आनंद नगर निवासी आमिर को रविवार को गिरफ्तार कर िलया है। आरोपी से की गई पूछताछ में कुछ और लोगों के नामों का खुलासा हुआ है जिसकी जाँच की जा रही है।

ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार के भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत दी जाने वाली दो लाख की अनुग्रह राशि व 6 हजार की अंत्येष्टि राशि में फर्जीवाड़ा गिरोह के 3 सदस्यों को पकड़ा गया था। उनके पास से 40 फर्जी मृत्यु

प्रमाण-पत्र बरामद किए गए। इस मामले में पुलिस ने अधारताल न्यू नेता कॉलोनी निवासी शेख शहजाद, उसके साथी आनंद नगर निवासी आकिब रफीक एवं मक्का नगर निवासी मो. सद््दाम उर्फ सलमान को पकड़ा। जाँच अधिकारी एसआई दुर्गेश मरावी ने बताया कि आरोपियों से की गई पूछताछ में भानतलैया जोन कार्यालय के ऑपरेटर की मिलीभगत नजर आने पर पुलिस ने शनिवार को उससे पूछताछ की, उसके बाद उसे रविवार की रात गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Tags:    

Similar News