जबलपुर: भारी गंदगी के बीच यूज्ड टिन में फिर से भर रहे थे सरसों तेल

  • तेल फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई 225 लीटर ऑयल जब्त, लाइसेंस किया सस्पेंड
  • उपयोग हो चुके टिन में फिर से तेल भरा जा रहा था
  • छापामार कार्रवाई करते हुए श्री भगवान ऑयल मिल में दबिश दी तो यहाँ भारी गंदगी मिली।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-20 13:57 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मिलावटी और दूषित सामग्री का विक्रय रोकने गठित निगरानी समिति ने सोमवार को घमापुर बाई का बगीचा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए श्री भगवान ऑयल मिल में दबिश दी तो यहाँ भारी गंदगी मिली।

उपयोग हो चुके टिन में फिर से ऑयल भरते हुए कर्मचारियों को पकड़ा गया। यह देखकर तत्काल ही फैक्ट्री संचालक पर कार्रवाई की गई और फैक्ट्री को सील करते हुए लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया। यहाँ से 22 हजार रुपयों से अधिक का 225 लीटर सरसों ऑयल जब्त किया गया।

कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा बनाई गई निगरानी समिति ने श्री भगवान ऑयल मिल पर कार्रवाई कर सरसों तेल का सैंपल लिया। निरीक्षण के दौरान ऑयल मिल में अत्यधिक गंदगी में निर्माण कार्य किया जाना पाया गया।

फर्श बेहद गंदा था, यहाँ के उपकरणों की लम्बे समय से सफाई नहीं की गई थी और सबसे बड़ी बात कि उपयोग हो चुके टिन में फिर से तेल भरा जा रहा था। तेल की क्वालिटी कैसी है, इसके लिए यहाँ से सैम्पल लिए गए।

निर्माण स्थल से 22500 रुपए मूल्य का 225 लीटर ऑयल जब्त किया व स्वच्छता संबंधी कमियाँ पूर्ण न होने तक खाद्य लाइसेंस निलंबित कर मशीनों को सील किया गया। कार्रवाई में निगरानी समिति के सदस्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, श्रीमती माधुरी मिश्रा एवं श्रीमती सारिका दीक्षित उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News