नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कीं तैयारियाँ

स्वच्छता का फीडबैक शुरू, एक सप्ताह में आ सकती है सर्वे टीम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-03 07:56 GMT

डिजिटल डेस्क, जबलपुर।

स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के लिए फीडबैक लेने की प्रक्रिया रविवार से शुरू कर दी गई है। जानकारों का कहना है कि केन्द्र सरकार की सर्वे टीम भी एक सप्ताह में जबलपुर पहुँच सकती है। इसको देखते हुए नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी स्वच्छता सर्वेक्षण के काम में जुट गए हैं।

निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने बताया कि केन्द्र सरकार ने स्वच्छता के फीडबैक के लिए लिंक जारी कर दी गई है। इसमें नागरिकों से चार सवाल पूछे जा रहे हैं। पहला - क्या आपके घर पर रोजाना कचरा गाड़ी आती है। दूसरा - आप गीला और सूखा कचरा अलग-अलग देते हैं। तीसरा-क्या आप गूगल टॉयलेट लोकेटर के बारे में जानते हैं। चौथा - क्या आपके आसपास साफ-सफाई रहती है। निगमायुक्त ने अपील की है कि शहर के ज्यादा से ज्यादा नागरिक स्वच्छता के बारे में सकारात्मक फीडबैक दें, ताकि स्वच्छता की रैंकिंग में जबलपुर शहर को अव्वल स्थान मिल सके। स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए पूरे अमले को अलर्ट किया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण के मापदंडों के अनुसार साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

पहली बार बारिश में हो रहा सर्वेक्षण

पहली बार स्वच्छता सर्वेक्षण बारिश के मौसम में हो रहा है। ऐसे में नगर निगम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। सबसे ज्यादा परेशानी शहर में जगह-जगह जलप्लावन की समस्या से हो सकती है। उल्लेखनीय है कि पिछली बार जबलपुर स्वच्छता रैंकिंग में 22वें नंबर पर था। इस बार रैंकिंग सुधारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News