साइकिल से निरीक्षण पर निकले निगमायुक्त, हटवाए बैनर और पोस्टर

बड़ा फुहारा, छोटा फुहारा, ओमती, घंटाघर, तीन पत्ती और मालवीय चौक पर हुई कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-10 18:03 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नगर निगम ने दूसरे दिन भी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बैनर-पोस्टर-फ्लैक्स हटाने का काम जारी रखा। मंगलवार को निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने बड़ा फुहारा, छोटा फुहारा, ओमती, घंटाघर, तीन पत्ती और मालवीय चौक का साइकिल से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी और सार्वजनिक संपत्तियों पर प्रचार सामग्री नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने उन दीवारों की पुताई करने के निर्देश दिए हैं, जिनका उपयोग प्रचार के लिए किया जा रहा है।

निगमायुक्त ने मंगलवार को सुबह 7 से पूर्वान्ह 11 बजे तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाए। आचार संहिता के पालन में लापरवाही करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News