जबलपुर: अंग्रेजी का पर्चा देने नहीं पहुँचे तीन सैकड़ा से ज्यादा परीक्षार्थी, 98% रही उपस्थिति
- बारहवीं की परीक्षा के दूसरे दिन हुआ अंग्रेजी का पेपर
- अधिकारियों ने किया विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण
- परीक्षा के लिए कुल दर्ज 18 हजार 216 विद्यार्थियों के मुकाबले 17 हजार 907 विद्यार्थी परीक्षा देने पहुँचे।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित की जा रही हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के दूसरे दिन अंग्रेजी विषय का पेपर रहा। परीक्षा के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर जिले में कुल 102 केंद्र बनाए गए, जहाँ 98 फीसदी उपस्थिति रही।
तीन सैकड़ा से ज्यादा छात्र पेपर देने नहीं पहुँचे। सभी केंद्रों पर परीक्षा सामान्य तरीके आयोजित हुई। कहीं भी नकल प्रकरण की स्थिति सामने नहीं आई। परीक्षा के लिए कुल दर्ज 18 हजार 216 विद्यार्थियों के मुकाबले 17 हजार 907 विद्यार्थी परीक्षा देने पहुँचे।
वहीं 309 अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परीक्षा नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों द्वारा जिले के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों के एसडीएम तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी की टीमों द्वारा हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया गया तथा शांतिपूर्ण परीक्षाएँ एवं बच्चों के उत्साह पर संतोष व्यक्त किया गया।
स्वाध्याय परीक्षा केंद्र में प्रोजेरिया रोग से पीड़ित बच्चे ने उत्साह के साथ पर्चा हल किया।
गणित विषय के प्रयोग की दी जानकारी
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी खमरिया में आंतरिक मूल्यांकन हेतु सब्जेक्ट एनरिचमेंट गतिविधियाँ की गईं।
गणित विषय के शिक्षक संजय कुमार भाटिया के मार्गदर्शन में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने गणित के नए-नए प्रयोग स्वयं करके सीखे।
प्राचार्य अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में उप प्राचार्य आरके विश्वकर्मा, शिक्षक एसके विश्वकर्मा एवं मनीष पाल द्वारा गणितीय अभ्यास का निरीक्षण करते हुए कई रोचक प्रश्न पूछे गए, जिनके उत्तर बच्चों ने बखूबी दिए। शिक्षक राजकुमार कुशवाहा एवं भारती आचार्य द्वारा बच्चों को गणित से संबंधित बारीकियों की जानकारी प्रदान की गई।
इन स्कूलों का लिया जायजा
एसडीएम शहपुरा अभिषेक सिंह ठाकुर एवं टीम ने शा. कन्या उमा. विद्यालय शहपुरा, शा. कन्या उमा. विद्यालय बेलखेड़ा, शा. उमा. विद्यालय बेलखेड़ा तथा शा. हाई स्कूल सहजपुर का निरीक्षण किया।
एसडीएम गोरखपुर पीके सेन गुप्ता एवं टीम ने शा. कन्या उमा. विद्यालय सुकरी तथा शा. उमा. विद्यालय बरगी का निरीक्षण किया।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं टीम सेंट नॉर्बर्ट कन्या उमा. विद्यालय, गुरु गोविंद सिंह खालसा उमा. विद्यालय मढ़ाताल तथा गुरु नानक उमा. विद्यालय मढ़ाताल पहुँची।
एसडीएम रांझी कुलदीप पाराशर ने अपनी टीम के साथ पंडित लज्जा शंकर झा उमा. विद्यालय तथा शा. उमा. विद्यालय ब्यौहारबाग का सघन निरीक्षण किया। इसके साथ ही टीम ने स्वाध्याय परीक्षा केंद्र का निरीक्षण भी किया।