जबलपुर: आसपास के जिलों के लिए भी 750 से अधिक बसों का किया अधिग्रहण

बसों को सुबह से लेकर शाम तक कृषि विवि के परिसर में ले जाकर खड़ा किया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-16 11:21 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

विधानसभा चुनाव के लिए जबलपुर जिले के अलावा आसपास के जिलों के लिए भी बसों का अधिग्रहण परिवहन विभाग ने किया है। स्कूल, काॅलेजों की बसों के साथ कमर्शियल बसों का भी अधिग्रहण किया गया और 750 बसों को चुनाव कार्य के लिए चिन्हित किया गया है। अधिग्रहित की गई बसों को सुबह से लेकर शाम तक कृषि विवि के परिसर में ले जाकर खड़ा किया गया। शाम तक करीब 300 बसों को परिसर में लाया जा चुका था। आरटीओ जितेन्द्र रघुवंशी के अनुसार जबलपुर से बसों को कटनी, नरसिंहपुर, डिण्डोरी भी भेजा जा रहा है। इन बसों में मतदान कराने वाला दल मतदान केन्द्र रवाना होगा। बसों को 18 नवंबर की सुबह छोड़ा जाएगा। शहर में कुल 600 से 700 के करीब बसें पंजीकृत हैं, जिनमें से दीनदयाल बस टर्मिनल से 550 बसें संचालित होती हैं, शेष बसें या तो बंद या फिर अन्य तरह के परमिट पर संचालित हो रही हैं। वहीं बस ड्राइवरों का आरोप है कि उन्हें सुबह से बुला लिया गया था लेकिन प्रशासन द्वारा भोजन की व्यवस्था नहीं की गई जिससे परेशानी हुई।

Tags:    

Similar News