जबलपुर: रादुविवि का कुलपति बनने 66 से ज्यादा कतार में, जबलपुर के प्रोफेसर भी शामिल
विवि व अन्य जगह के प्रोफेसरों को इंटरव्यू के लिए आ रहे मेल
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्रा का दूसरा कार्यकाल नवंबर माह में खत्म हो रहा है। यही कारण है कि नए कुलपति के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नए कुलपति के लिए लगभग 66 आवेदन पहुँचे हैं। इनमें से चयन कर अब इंटरव्यू के लिए आवेदकों काे मेल भेजे जा रहे हैं। रीवा, ग्वालियर, भोपाल और उज्जैन के साथ ही जबलपुर के भी कुछ प्रोफेसरों को इंटरव्यू के लिए राजभवन से मेल भेजे गए हैं। जानकारी के अनुसार इंटरव्यू नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में आयोजित होंगे।
कुलपति बनने आवेदन करने वालों के इंटरव्यू के बाद सीलबंद लिफाफे में नाम तय करके रख दिए जाएँगे। वीसी के लिए प्रक्रिया 12 जून से शुरू हुई थी जिसमें 24 जुलाई तक योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मँगाए गए थे। जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में आवेदन पहुँचे थे जिनमें लगभग 66 नाम सामने आए हैं। इन आवेदनों में रादुविवि और जबलपुर से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा प्रोफेसरों के भी नाम हैं। जिनमें से कुछ के पास मेल से बुलावा भेजा गया है। इसके लिए चयन समिति गठित की गई है, जो पूरी प्रक्रिया करा रही है।