जबलपुर: गाँवों में जलसंकट दूर करने 1 हजार से अधिक कार्य हुए

  • एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख पौधे लगाने की कार्ययोजना तैयार की गई है।
  • कार्ययोजना में परमाकल्चर विधि से पौधारोपण को भी शामिल किया गया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-11 13:13 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरचनाओं के संरक्षण और संवर्धन के लिये अभी तक 17.66 करोड़ रुपयों से जल संरक्षण के 689 नवीन कार्य एवं 2.23 करोड़ रुपये की लागत से 278 जीर्णोद्धार के कार्य कराये जा चुके हैं।

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख पौधे लगाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। कार्ययोजना में परमाकल्चर विधि से पौधारोपण को भी शामिल किया गया है।

उपरोक्त जानकारी जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह ने बुधवार को आयोजित जिला पंचायत की बैठक में दी। बैठक में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोंटिया, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष विवेक पटेल एवं सदस्य मौजूद थे।

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत जिले के विकासखण्ड पाटन की ग्राम पंचायत जरौंद एवं सकरा तथा विकासखण्ड मझौली की ग्राम पंचायत कापा, बनखेडी एवं बैहरकला में पौधारोपण के लिये चयनित स्थलों का जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने निरीक्षण किया।

Tags:    

Similar News