जबलपुर: 6 माह से नहीं हुई मीटर रीडिंग घरों में भेजे जा रहे हैं एवरेज बिल
जयप्रकाश नगर में समस्या नागरिक हो रहे परेशान
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
अधारताल का क्षेत्र यानी बिजली कम्पनी का उत्तरी जोन इन दिनों उपभोक्ताओं से अवैध तरीके से कमाई कर रहा है। घरों में कई माह से मीटर रीडिंग नहीं हुई है और उपभोक्ताओं को मनमाने तरीके से एवरेज बिल भेजे जा रहे हैं। जो भी उपभोक्ता इस मामले की शिकायत करने या जानकारी लेने अधारताल सब स्टेशन स्थित कार्यालय पहुँचता है तो उसे वहाँ भी सही जानकारी नहीं दी जाती है। सबसे अधिक प्रताड़ित जयप्रकाश नगर और शोभापुर के लोग हो रहे हैं। जयप्रकाश नगर निवासी राजेंद्र चन्द्रकान्त राय ने एक शिकायत में बताया कि उनके मीटर की पिछले 6 महीनों से रीडिंग नहीं की गयी है। जब उन्होंने संजय नगर स्थित बिजली कार्यालय में शिकायत की तो कहा गया कि वे 1912 पर भोपाल में अपनी शिकायत दर्ज कराएँ।
भोपाल में शिकायत करने पर लम्बा बिल निकाल दिया गया। इस बिल का भुगतान कर देने के बाद अक्टूबर माह में भी मीटर रीडिंग न करके न्यूनतम बिल भेज दिया गया है। ऐसा ही न्यू शोभापुर में भी हो रहा है। यहाँ मीटर रीडिंग के लिए कर्मचारी कब आते हैं और कब चले जाते हैं पता ही नहीं चलता। हर बार बिल पता करने लोगों को कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं।