जबलपुर: मेडिकल में 2 घंटे तक बंद रहा काम

  • कर्मियों ने कहा- शासन माँगों पर ध्यान नहीं दे रहा, विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
  • दोपहर 12 से 2 बजे तक कर्मचारियों ने काम बंद रखकर विरोध करने का निर्णय लिया
  • तकनीकी कर्मियों की सेंट्रल लैब में पदस्थापना नहीं होने जैसी कई माँगें पूरी न होने से कर्मी नाराज हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-16 11:22 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल काॅलेज अस्पताल के कर्मचारियों ने शुक्रवार को दो घंटे तक काम नहीं िकया और अपनी माँगों को लेकर परिसर में विरोध जताते हुए प्रदर्शन भी किया।

कर्मचारियों का कहना है कि सर्विस बुक संधारण, आयुष्मान योजना की प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने और नवनियुक्त तकनीकी कर्मियों की सेंट्रल लैब में पदस्थापना नहीं होने जैसी कई माँगें पूरी न होने से कर्मी नाराज हैं।

मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के बैनर तले दोपहर 12 से 2 बजे तक कर्मचारियों ने काम बंद रखकर विरोध करने का निर्णय लिया। संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि पूर्व में भी अधिकारियों को माँग पत्र सौंपा गया था। लेकिन अभी तक कर्मचारियों की किसी भी माँग को पूरा नहीं किया गया है, इसलिए अधिष्ठाता कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर अजय दुबे, राजू मस्के, अरुण चतुर्वेदी, घनश्याम पटेल, साहिल सिद्दिकी, रमेश उपाध्याय, प्रशांत श्रीवास्तव, संत राम मरावी, अमित विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News