जबलपुर: रिंग रोड पर व्यापारियों के लिए बनें मार्केट और ट्रांसपोर्ट नगर

जबलपुर चेंबर की बैठक में विभिन्न मुद्दाें पर चर्चा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-13 08:18 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

जबलपुर की रिंग रोड पर विभिन्न व्यवसाय के थोक व्यापारियों के लिए मार्केट एवं ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित किया जाए। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा विगत माह जबलपुर में ऐसे व्यावसायिक क्षेत्रों के लिए स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। यह बात मंगलवार को जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के सदर स्थित कार्यालय में आयोजित वार्षिक महासभा बैठक में चर्चा के दौरान कही गई।

बैठक में बताया गया कि उमरिया डुंगरिया औद्योगिक क्षेत्र तक मेट्रो बस का संचालन नियमित कराया जाए, जिससे कार्यरत कर्मचारियों को आने-जाने की सुविधा मिल सके। साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था प्राथमिकता से की जाए। सभी औद्योगिक क्षेत्रों में एक पुलिस चौकी की स्थापना की जाए, जिससे भयमुक्त वातावरण में औद्योगिक इकाइयाें का संचालन किया जा सके। सभा का आयोजन चेम्बर चैयरमैन प्रेम दुबे की अध्यक्षता में किया गया। संगठनों द्वारा औद्योगिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर चेम्बर के राधेश्याम अग्रवाल, अजय अग्रवाल, पंकज माहेश्वरी, अजय बख्तावर, दीपक सेठी, निखिल पाहवा, बलदीप मैनी, अरुण पवार, राजेश नंदवानी, मुकुंद केसरी, राजीव अग्रवाल, मनु तिवारी, राजकुमार कोहली, शशिकांत पांडेय, रिषभ जिंदल, गुरमीत सिंह बबराह आदि उपस्थित थे।

नए स्टार्टअप को प्राथमिकता से प्रोत्साहित किया जाए

कृषि के क्षेत्र में आ रहे उद्योगों को एवं विभिन्न नये स्टार्टअप को प्राथमिकता के साथ प्रोत्साहित करने पर भी सभा में चर्चा की गई।

Tags:    

Similar News