बेसबॉल खिलाड़ी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार

फोटो वायरल करने की दे रहा था धमकी, गढ़ा पुलिस ने जाँच के बाद आरोपी को सीधी से दबोचा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-08 17:42 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित महेशपुर में रहने वाली 20 वर्षीय बेसबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी ने 5 जून को फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जाँच में इस बात का खुलासा हुआ कि राजन खान जिसका असली नाम अब्दुल मंसूरी है, उसने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था। दोनों के बीच दोस्ती थी और मृतका उससे दोस्ती तोडऩा चाहती थी। इस बात से नाराज होकर आरोपी फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने आरोपी को सीधी से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेजा गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेसबॉल खिलाड़ी द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में मृतका के पिता हरनाम सिंह ने पुलिस को शिकायत की थी। जाँच में इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी अब्दुल मंसूरी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर क्लोज फ्रेंड टैग से प्राइवेट वीडियो स्टोरी अपलोड की थी। इस स्टोरी में वह मृतका के साथ था। इस बात की जानकारी लगने पर मृतका ने उससे स्टोरी हटाने के लिए कहा लेकिन उसने स्टोरी नहीं हटाई। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और उसने आत्मघाती कदम उठाया। मृतका के परिजनों का कहना था कि आरोपी ने उनकी बेटी को अपना नाम राजन बताया था। जब बेटी को उसकी असलियत का पता चला तो उसने अपनी माँ से इस बात का जिक्र किया जिसके बाद आरोपी उसे लगातार धमका रहा था।

Tags:    

Similar News