जबलपुर: तय समय में लक्ष्य प्राप्त करने करें हर संभव प्रयास
- समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने दिए निर्देश
- अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदेश दिए कि अभियान को और तीव्रता से चलायें
- बकाया राशि का भुगतान ईसीआर के माध्यम से किया गया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा दिसम्बर 2023 से चलाये जा रहे वसूली अभियान की समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 राकेश सहरावत ने अनुपालन सर्कल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदेश दिए कि अभियान को और तीव्रता से चलायें।
उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में लक्ष्य प्राप्त करने के हरसम्भव प्रयास किए जाएँ। वसूली सुनिश्चित किये जाने के लिए यदि जरूरी हो तो चूककर्ता संस्थानों के नियोक्ताओं के विरुद्ध अधिनियम के प्रावधानों के तहत दण्डात्मक कार्रवाई भी करें।
उन्होंने यह भी आदेश दिए कि व्याप्त संस्थानों का आवधिक डेस्क रिव्यू करें, जिसके तहत संस्थान के डाटा की जाँच, उसकी वस्तुस्थिति एवं अन्य विवरण जैसे पैन, पता, स्वामित्व आदि के साथ-साथ इस बात का भी विश्लेषण करें कि क्या संस्थान द्वारा अधिनियम के अनुसार अर्हता प्राप्त कर्मचारियों का अंशदान जमा किया जा रहा है या नहीं।
उन्होंने बताया कि अब तक 923 चूककर्ता संस्थानों के विरुद्ध 25.26 करोड़ रुपये की राशि का निर्धारण किया गया है। 23 करोड़ 42 लाख रुपये की वसूली की गई है। लगभग 562 चूककर्ता संस्थानों द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद बकाया राशि का भुगतान ईसीआर के माध्यम से किया गया।
श्री सहरावत ने बताया कि वसूली अभियान 31 मार्च 2024 तक जारी रहेगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य शत-प्रतिशत बकाया राशि की वसूली सुनिश्चित किया जाना है।