व्हीएफजे में बनाया जाए सेना के लिए एलपीटीए और स्टेलियन
सेना द्वारा वाहनों की डिमांड व्हीकल फैक्ट्री को मिली है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
महाकोशल चेम्बर ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को पत्र भेजकर माँग की है कि सेना द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाहन एलपीटीए और स्टेलियन का निर्माण व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में ही किया जाए। चेम्बर प्रवक्ता हेमराज अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय सांसदों के सक्रिय प्रयासों से सेना द्वारा वाहनों की डिमांड व्हीकल फैक्ट्री को मिली है। इससे क्षेत्र के बड़े उद्योगों में किये जाने वाले निर्माण कार्य से स्थानीय वेंडर व सहायक उद्योगों को भी उसके विभिन्न पार्ट बनाने का मौका प्राप्त होगा। महाकोशल चेम्बर द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को पत्र भेजकर इस पर उचित कार्यवाही की अपेक्षा की है, साथ ही आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड के अध्यक्ष को भी पत्र भेजा है। चेम्बर अध्यक्ष रवि गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश चण्डोक, शंकर नाग्देव, युवराज जैन गढ़ावाल, अखिल मिश्र, अनूप अग्रवाल ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि उनकी अनुशंसा से क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।