जबलपुर: तेज गति से जाने वाली ट्रेन से रवाना कर लीची को नष्ट होने से बचाया
- पटना से बल्लारशाह जा रही थी, ट्रेन लेट होने के कारण हो सकती थी खराब
- लीची व्यापारियों ने जबलपुर के वाणिज्य अधिकारियों से संपर्क किया।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पटना से बल्लारशाह शहर के लिए ट्रेन से रवाना हुई लीची के सही समय पर गंतव्य स्थान पर न पहुँचने और उसके नष्ट होने की संभावना को देखते हुए जबलपुर स्टेशन में उसे उतारकर दूसरी तेज गति से चलने वाली ट्रेन से भिजवाया गया।
बताया जाता है कि पटना से उक्त डेढ़ टन लीची बेंगलुरु-क्लोन स्पेशल ट्रेन नंबर 06510 से लोड करके बल्लारशाह भेजा जा रहा था, लेकिन इटारसी के आगे इस गाड़ी के मार्ग में तकनीकी कारण से परिवर्तन हो जाने के कारण ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 24 घंटे बाद बल्लारशाह पहुँचने की संभावना बनी, जिससे लीची के नष्ट होने की भी पूरी संभावना थी जिसके चलते लीची व्यापारियों ने जबलपुर के वाणिज्य अधिकारियों से संपर्क किया।
सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा ने लीची को समय पर गंतव्य तक पहुँचाने के लिए एसीएम अखिलेश नायक के नेतृत्व में टीम गठित की जिसके तहत उक्त ट्रेन के जबलपुर पहुँचते ही तुरंत पार्सल विभाग के स्टाफ ने लीची के सारे काॅर्टन जबलपुर स्टेशन पर उतार लिए और कुछ ही समय पश्चात बल्लारशाह जाने वाली दूसरी तीव्र साप्ताहिक मदुरई स्पेशल ट्रेन नंबर 02122 में इसे लोड कराकर सही समय में बल्लारशाह पहुँचाया।