जबलपुर: 8 दिन से पाइप लाइन में लीकेज, क्षेत्र में आ रहा गंदा पानी
- शीतलामाई क्षेत्र में सड़क पर व्यर्थ बह रहा पेयजल
- शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा सुधार
- लीकेज सुधार के लिए कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शीतलामाई मंदिर के समीप 8 दिन पहले 24 इंच पाइप लाइन में लीकेज हो गया है जिससे रोजाना लाखों लीटर पानी सड़क पर व्यर्थ बह रहा है। लीकेज के कारण नलों में गंदा पानी आ रहा है। लीकेज सुधार के लिए कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है।
क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि कुलीहिल टैंक से शीतलामाई क्षेत्र में 24 इंच पाइप लाइन से पेयजल की सप्लाई होती है। 8 दिन पहले पाइप लाइन में लीकेज हो गया। लीकेज होेने से सुबह और शाम के समय पाइप लाइन से लाखों लीटर पानी सड़क पर बेकार बह रहा है।
इसके कारण आवागमन में भी परेशानी हो रही है। नगर निगम का जल विभाग लीकेज सुधार की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। इसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। लीकेज के कारण पाइप लाइन से गंदा पानी आ रहा है।
मजबूरी में लोगों को गंदे पानी को साफ कर पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। नागरिकों का कहना है कि गंदे पानी के कारण यहाँ रहने वाले लोग बीमार हो रहे हैं। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी पाइप लाइन के लीकेज में सुधार नहीं करा रहे हैं।
निगमायुक्त से भी शिकायत, फिर भी नहीं हुआ काम
क्षेत्रीय पार्षद अविनाश चमकेल का कहना है कि देश के कई शहर बूँद-बूँद पानी के लिए मोहताज हो रहे हैं। शहर में पिछले 8 दिन से लाखों लीटर पेयजल बेकार बह रहा है। सुधार कार्य के लिए निगमायुक्त से भी शिकायत की गई, लेकिन लीकेज सुधार नहीं हो रहा है। इस मामले की शिकायत नगरीय प्रशासन मंत्री से की जाएगी।
शीतलामाई मंदिर के पास पाइप लाइन में हुए लीकेज का सुधार कार्य शुरू करा दिया गया है। जल्द ही सुधार कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
-कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री