जबलपुर: लोकपाल की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
- मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में होनी है नियुक्ति, 22 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
- बीएएसएलपी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 23 जुलाई कर दी गई है
- विलंब शुल्क के साथ यह तिथि 24 जुलाई रखी गई है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। छात्रों की शिकायत के निराकरण के लिए मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी द्वारा लोकपाल की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसमें जरूरी पात्रता एवं अनुभव रखने वाले व्यक्तियों के आवेदन आमंत्रित किए थे।
आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई थी, जिसे अब एमयू ने बढ़ाकर 22 जुलाई कर दिया है। बता दें कि एमयू ने यूजीसी के तय नियम और समय में लोकपाल की नियुक्ति नहीं की थी। लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने के चलते ही विवि को डिफाल्टर घोषित किया गया था।
27 तक भरे जा सकेंगे पीजीडीआरपी के फाॅर्म
एमयू ने पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजी(पीजीडीआरपी) की परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि में संशोधन कर दिया है। अब ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म 25 जुलाई तक भरा जा सकता है, वहीं विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 27 जुलाई रखी गई है।
इसी तरह बीएएसएलपी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 23 जुलाई कर दी गई है, विलंब शुल्क के साथ यह तिथि 24 जुलाई रखी गई है।