जबलपुर: शिकायत करने पहुँचे श्रमिक नेता, सुनने वाले ही गायब मिले
- सहकारिता ऑफिस से खाली हाथ लौटे आयुध कर्मी
- मौजूदा संचालन मंडल मनमानी पूर्ण तरीके से सोसायटी संचालित कर रहा है।
- समिति का आरोप है कि पूर्व सूचना देने के बावजूद अधिकारी गायब मिले।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। ओएफके कंज्यूमर सोसायटी में सदस्य न बनाए जाने के साथ-साथ और कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर आयुध निर्माणी खमरिया की संयुक्त संघर्ष समिति सहकारिता विभाग के उप पंजीयक से मिलने पहुँची। समिति का आरोप है कि पूर्व सूचना देने के बावजूद अधिकारी गायब मिले। लिहाजा न तो उनकी शिकायतों पर सुनवाई हो सकी और न ही ज्ञापन सौंपा जा सका।
ओएफके लेबर यूनियन, कामगार यूनियन, एससी-एसटी यूनियन के पदाधिकारी बड़ी संख्या में एकजुट होकर सिविक सेंटर स्थित पंजीयक कार्यालय पहुँचे। श्रमिक नेताओं ने संबंधित अधिकारी तक खबर पहुँचाई तो पता चला कि अफसर हैं ही नहीं।
आयुध कर्मियों का कहना रहा कि एक दिन पहले ही ज्ञापन सौंपे जाने की जानकारी दे दी गई थी। इसके बाद भी अफसरों की ऐसी गैर मौजूदगी हैरान करने वाली है। श्रमिक नेताओं का कहना है कि सोसायटी में चल रही अनियमितताओं पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पहले भी की शिकायत, पर कार्रवाई नहीं
सहकारिता विभाग के उच्च अधिकारियों के समक्ष ओएफके कंज्यूमर सोसायटी की कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। समिति का आरोप है कि मौजूदा संचालन मंडल मनमानी पूर्ण तरीके से सोसायटी संचालित कर रहा है।