जबलपुर: चली जेसीबी, कई जगह हटाए गए अतिक्रमण

नगर निगम ने छोटी लाइन से मदन महल और मालवीय चौक से मिलौनीगंज तक की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-08 12:03 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता हटते ही नगर निगम का अमला एक्शन मोड में आ गया है। गुरुवार को अतिक्रमण दस्ते ने छोटी लाइन से मदन महल तक और मालवीय चौक से मिलौनीगंज तक यातायात में बाधक बने 80 ठेले और टपरे हटाए। कार्रवाई के दौरान 15 ठेले जब्त भी किए गए।

सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर ने बताया कि छोटी लाइन से मदन महल चौक तक और मालवीय चौक से मिलौनीगंज तक सड़क के किनारे लगाए गए ठेले और टपरों से जाम लग रहा था। गुरुवार को अतिक्रमण दस्ते ने सुबह 11 से शाम 4 बजे तक सड़क के किनारे अस्थाई रूप से लगाए ठेले और टपरों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई शुरू होते ही कई लोग अपने ठेले और टपरे लेकर भाग गए। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान कुछ लोगों ने विवाद करने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समझाइश देकर विवाद को शांत कराया। श्री बोरकर ने बताया कि शहर में लगातार यातायात को बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Tags:    

Similar News