बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान में जबलपुर अव्वल

प्रदेश में सबसे ज्यादा असाक्षरों का चिन्हांकन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-14 10:08 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

जी-20 के अंतर्गत भोपाल स्थित प्रशासन अकादमी में आयोजित बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित राज्य स्तरीय कॉन्क्लेव में जबलपुर जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। टीम के वापस लौटने पर मंगलवार को कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जिला शिक्षा केन्द्र की पूरी टीम से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। जी-20 सम्मेलन में शामिल हुई जिला शिक्षा केन्द्र की टीम जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर से मिली। इस अवसर पर जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह भी मौजूद थीं।

प्रदेश में सबसे ज्यादा असाक्षरों का चिन्हांकन

प्रदेश में सर्वाधिक असाक्षरों के चिन्हांकन, पंजीयन, अक्षर साथी पंजीयन, सामाजिक चेतना केंद्रों के संचालन में प्रदेश स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जबलपुर को राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है। उल्लेखनीय है कि जबलपुर जिले में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा 32 हजार 936 असाक्षरों को चिन्हित कर उन्हें साक्षर बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया था। कलेक्टर ने जिले को मिली इस उपलब्धि के लिए जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी अंजनी सेलट व साक्षरता मिशन प्राधिकरण की टीम को बधाई देते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

Tags:    

Similar News