Jabalpur News: दर्ज हुई पाँच एमएम बारिश, एक दिन और ऐसा ही रहेगा मौसम
- मानसून की विदाई के बाद बारिश के ऐसे हालात अभी अगले 24 घंटे और बने रहेंगे।
- न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा।
- एक्सपर्ट के अनुसार अभी कम से कम एक दिन और ऐसा ही मौसम बना रहेगा
Jabalpur News: शहर में बीते दिनों से मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ सा है। दिन के वक्त धूप के बाद मौसम दिन में कई बार बदल रहा है। अरब सागर के ऊपर कम दबाव से प्रदेश के कई हिस्सों में ऐसे हालात बने हैं।
एक्सपर्ट के अनुसार अभी कम से कम एक दिन और ऐसा ही मौसम बना रहेगा। शहर में सोमवार को सुबह गढ़ा फाटक, दमोहनाका, रद्दी चौकी, भानतलैया सहित आसपास के एरिया में 5 एमएम बारिश हुई। इसी वक्त शहर के दूसरे हिस्से में मौसम सूखा रहा। वैसे शाम 4 बजे से फिर मौसम बदला और चारों तरफ बादल छा गए।
शाम के वक्त हल्की बूँदाबाँदी भी हुई। मानसून की विदाई के बाद बारिश के ऐसे हालात अभी अगले 24 घंटे और बने रहेंगे। शहर में अधिकतम तापमान सोमवार को 33 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा।
न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। शहर के आसपास अभी उत्तर पूर्वी हवाएँ सक्रिय हैं। अगले 24 घंटे में संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।