Jabalpur News: पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए हजारों कर्मचारियों ने निकाली पदयात्रा

  • नवीन पेंशन योजना और उसके बाद लागू की गई यूनिफाइड पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए।
  • सभी केन्द्र एवं राज्य के कर्मचारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-03 13:10 GMT

Jabalpur News: मध्यप्रदेश संयुक्त मोर्चा कर्मचारी संघ के बैनर तले हजारों कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के लिए पैदल मार्च निकाला। सिविक सेंटर से घंटाघर तक पदयात्रा में शामिल कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम लिखा पत्र जिला प्रशासन को सौंपा है, जिसमें माँग की गई है कि नवीन पेंशन योजना और उसके बाद लागू की गई यूनिफाइड पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए।

कर्मचारी संगठन का कहना है कि प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय परिषद जेपीएस सदस्यों के साथ मीटिंग करके एनपीएस के स्थान पर यूपीएस यूनिफाइड पेंशन स्कीम की घोषणा की गई जिसका सभी केन्द्र एवं राज्य के कर्मचारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है, क्योंकि एनपीएस-यूपीएस से भी खराब स्कीम है।

प्रदर्शन में अनिल गुप्ता, नीरज त्रिपाठी, उमाशंकर पटेल, नितिन अग्रवाल, रोहित प्रकाश सेठ, राम भुवन पटेल, राजेंद्र चडारिया, सतिन शर्मा, रामसिंह धाकड़, संजय प्रधान, एसएन पाठक, गोपाल मीणा, बीरबल मनोज मिश्रा, हिमांशु कुमार व अन्य शामिल रहे।

वरिष्ठ नेता भी पहुँचे

प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय स्तर के श्रमिक नेता एसएन पाठक, अरुण दुबे भी पहुंचे, उनका कहना रहा कि पुरानी पेंशन योजना हमारा संवैधानिक अधिकार है परंतु तत्कालीन सरकार द्वारा अध्यादेश के जरिए जबरन दिनांक 1 जनवरी 2004 से बंद कर दी गई एवं उसके स्थान पर नई पेंशन योजना एनपीएस अंशदाई पेंशन योजना लागू कर दी गई जो की पूर्णता शेयर बाजार पर आधारित स्कीम है जिसमें कर्मचारी के पेंशन की कोई गारंटी नहीं है, और यह कर्मचारियों के साथ सरकार द्वारा किया गया बहुत बड़ा छलावा है।

Tags:    

Similar News