Jabalpur News: ज्वेलरी शॉप के काउंटर पर रखे जेवरों से भरा थैला ले गए युवक
- भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई घटना से मची सनसनी, पुलिस ने शुरू की जाँच
- धारा 303(2), 332(सी) बीएनएस का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
- पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।
Jabalpur News: भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलरी शॉप के कांउटर पर रखे सोने-चाँदी के जेवरों से भरे थैले को 2 युवक अपने साथ ले गए। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं पीड़ित शॉप मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार दुर्गा काॅलोनी निवासी मनोज सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार भेड़ाघाट चौराहे के पास उनकी पायल ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी शॉप है। शुक्रवार की सुबह वे अपनी बाइक में 20 किलो चाँदी और आधा किलो सोने के गहने वाला एक थैला लेकर घर से निकले थे और दुकान खोलकर थैला काउंटर पर रखा ही था।
काउंटर का लॉक खोलते समय कर दिया पार
पुलिस को पीड़ित ने बताया कि जब वे करीब 12 बजे शॉप के सामने वाली शटर का लॉक खोलकर अंदर बने काउण्टर पर उक्त थैला रखकर दूसरा लॉक खोलने लगे, तभी वहाँ आकर खाद्य सामग्री बेचने वाले सचिन पटैल ने बताया कि काउण्टर पर रखा उनका थैला 2 युवक लेकर भाग गए हैं।
इस दौरान सहजपुर टोल नाके तक पीछा करने के बावजूद उक्त युवक नहीं मिले। थैले में सोने के 12 पेण्डल, 11 जोड़ी झुमकी, 22 नग लाॅकेट, 10 जोड़ी टाॅप्स, 15 नग जेन्ट्स अंगूठी, 22 लेडीज अंगूठी एवं रिपेयरिंग वाला सामान के अलावा चाँदी की 11 करधनी, 18 जोड़ी मोटी पायलें और 8 किलो फुटकर चाँदी भी रखी हुई थी। इस तरह करीब 12 लाख रुपये के जेवर युवक अपने साथ ले गए हैं। रिपोर्ट पर धारा 303(2), 332(सी) बीएनएस का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
ताला तोड़कर जेवर व नकदी चुराई| इसी प्रकार कोतवाली थाना में शीतलपुरी बल्देवबाग निवासी शरद जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार वे 25 सितम्बर को बेटे का जन्म दिन मनाने सपरिवार कुण्डलपुर दमोह गए हुए थे।
इसी बीच चोरों ने ताला तोड़कर आलमारियों में रखे सोने के 2 कड़े, बालियाँ 4 जोड़ी, 4 अंगूठी, मोती की एक चेन, 3 चेन, 1 पेंडल, चाँदी की 3 जोड़ी पायल एवं नकद 1 लाख 80 हजार रुपये गायब कर दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।