Jabalpur News: गरीब रथ के बाद अब दयोदय एक्सप्रेस के कोच में निकला साँप, मचा हड़कम्प

  • जबलपुर पहुँचने के बाद अलग किया गया कोच, दहशत में रहे यात्री
  • नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी से प्रारंभ होने वाली इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 27 व 28 सितंबर को निरस्त रहेगी।
  • दयोदय एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन पहुँची तो उक्त कोच को अलग कर दिया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-26 12:07 GMT

Jabalpur News: इन दिनों ट्रेन का सफर यात्रियों के लिए बड़ा ही मुसीबत वाला साबित हो रहा है। कहीं ट्रेनों में पत्थरबाजी हो रही है तो अब ट्रेनों के कोच में साँप निकलने की घटनाएँ सामने आ रही हैं। पिछले दिनों गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच में साँप निकलने का वाकया सामने आ चुका है। इसके बाद अब जयपुर से जबलपुर आई दयोदय एक्सप्रेस के कोच में साँप देखा गया।

एक यात्री ने ट्रेन के कोटा पहुँचने पर इस साँप को देखा जिसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। काफी खोजबीन के बाद भी जब साँप नहीं मिला तो यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया और बुधवार को ट्रेन जब जबलपुर पहुँची तो उक्त कोच को अलग कर दिया गया।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर से रवाना होने के बाद दयोदय एक्सप्रेस जब कोटा जंक्शन पहुँची तभी एक यात्री ने एसी ए-वन कोच में एक साँप को देखा। इस बात की जानकारी अन्य यात्रियों को होने के बाद ट्रेन में हड़कंप मच गया और यात्री घबराकर यहाँ-वहाँ बैठने लगे। इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गई। कोटा जंक्शन पर उक्त ट्रेन को रोककर साँप पकड़ने वाले को बुलाया गया।

काफी खोजबीन के बाद भी साँप नहीं मिला, यात्रियों ने बताया कि वह पैनल की ओर गया है। इसके बाद उक्त कोच को लॉक कर यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह जब दयोदय एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन पहुँची तो उक्त कोच को अलग कर दिया गया है।

रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस दो दिन निरस्त रहेगी

रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे, नागपुर मंडल पर ब्रिजों के अनुरक्षण कार्य के कारण इस मार्ग से होकर गुजरने वाली रीवा-इतवारी-रीवा ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

पमरे मुख्यालय के अनुसार रीवा से चलने वाली रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 26 व 27 सितंबर को निरस्त रहेगी। इसी प्रकार नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी से प्रारंभ होने वाली इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 27 व 28 सितंबर को निरस्त रहेगी।

Tags:    

Similar News