Jabalpur News: प्रदेश में प्रति व्यक्ति 1332 किलोवाॅट प्रति घंटा अब खर्च की जा रही बिजली

  • पिछले तीन साल के दौरान खपत में करीब 12 फीसदी हुई वृद्धि
  • प्रदेश की उपलब्ध उत्पादन क्षमता चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 23030 मेगावाॅट हो गई।
  • प्रदेश में अति उच्चदाब पारेषण लाइनों की लंबाई 44047 सर्किट किलोमीटर हो गई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-27 13:11 GMT

Jabalpur News: प्रदेश में बिजली की अधोसंरचना में तेज गति से हुए विकास के चलते प्रति व्यक्ति खपत में महत्वपूर्ण बढ़ोत्तरी हुई है। अब प्रदेश में इस वित्तीय वर्ष में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत (सोलर रूफ टॉप खपत को छोड़कर) 1332 किलोवाॅट प्रति घंटा हो गई है।

पिछले तीन वर्ष में प्रदेश में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत में 11.65 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई। प्रदेश में वर्ष 2021-22 दौरान प्रति व्यक्ति बिजली की खपत 1193 किलोवाॅट प्रति घंटा थी जो बढ़ कर वर्तमान में 1332 किलोवाॅट प्रति घंटा हो गई।

इसी तरह वर्ष 2022-23 में प्रदेश में प्रति व्यक्ति विद्युत खपत 1280 किलोवाॅट प्रति घंटा थी। इस प्रकार प्रदेश में प्रति व्यक्ति किलोवाॅट घंटे में एक वर्ष के अंतराल में 52 घंटे की बढ़ोत्तरी हुई। वर्तमान में प्रदेश में कुल उपभोक्ताओं की संख्या 1 करोड़ 77 लाख 74 हजार है।

23 हजार मेगावाॅट से अधिक हुआ उत्पादन

प्रदेश की उपलब्ध उत्पादन क्षमता चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 23030 मेगावाॅट हो गई। प्रदेश में अति उच्चदाब पारेषण लाइनों की लंबाई 44047 सर्किट किलोमीटर हो गई। अति उच्चदाब सब स्टेशनों की क्षमता 83268 एमवीए है। विद्यमान अति उच्चदाब सब स्टेशनों की संख्या 432 है। इनमें 400 केवी के 15, 220 केवी के 91 व 132 केवी के 326 सब स्टेशन हैं।

ऐसी है वितरण प्रणाली

प्रदेश में 33 केवी लाइन की लंबाई 61883 सर्किट किलोमीटर, 11 केवी लाइन की लंबाई 471282 सर्किट किलोमीटर व निम्नदाब (एलटी) लाइन की लंबाई 476434 सर्किट किलोमीटर तक पहुँच गई है।

लाइनों के इस नेटवर्क से प्रदेश के प्रत्येक अंचल में विद्युत की आपूर्ति संभव हुई है। प्रदेश में 7798 पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर व 1042842 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफाॅर्मर के माध्यम से सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय संभव हुआ है।

Tags:    

Similar News