Jabalpur News: एक साल बीतने के बाद भी गार्डन का काम अधूरा निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उठ रहे कई सवाल
- नर्मदा नगर बिलहरी में 48 लाख रुपए की लागत से बन रहा गार्डन, अव्यवस्थाओं से रहवासी त्रस्त
- बारिश के कारण गार्डन के निर्माण का काम कुछ दिन के लिए रुका था।
- क्षेत्रीय नागरिकों ने गार्डन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए
Jabalpur News: नर्मदा नगर बिलहरी में 48 लाख रुपए की लागत से बन रहे गार्डन का काम एक साल में भी पूरा नहीं हो पाया है। हालत यह है कि एक साल से यहाँ के रहवासी गार्डन का उपयोग नहीं कर रहे हैं। बच्चों को भी खेलने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है।
क्षेत्रीय नागरिकों ने गार्डन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि नर्मदा नगर बिलहरी में एयर क्वालिटी इंडेक्स फंड से गार्डन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। निर्माण कार्य के लिए 6 महीने की समय-सीमा तय की गई थी।
एक साल में केवल बाउंड्रीवॉल और पाथवे का काम हुआ है। क्षेत्रीय नागरिकों ने जब नवरात्र के पहले गार्डन का काम पूरा करने के लिए दबाव बनाया तो ठेकेदार ने मिट्टी लाकर गार्डन के मैदान पर डाल दी। अब यहाँ के नागरिक जेसीबी मशीन से मैदान को समतल करा रहे हैं, ताकि यहाँ पर नवरात्र पर धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन किए जा सकें।
जल्द पूरा किया जाए गार्डन का काम
मोहल्ला समिति के आरसी निरंजन, प्रहलाद उपाध्याय, गणेश बिरहा, रेणु काले, आभा विश्वकर्मा और रुचि कोहली ने कहा है कि गार्डन निर्माण का काम जल्द पूरा किया जाए। काम अधूरा होने से बुजुर्गों के साथ बच्चों को भी परेशानी हो रही है।
बारिश के कारण गार्डन के निर्माण का काम कुछ दिन के लिए रुका था। ठेकेदार को निर्देश दिए जाएँगे कि नर्मदा नगर के गार्डन का काम जल्द पूरा किया जाए।
- आदित्य शुक्ला, कार्यपालन यंत्री, उद्यान विभाग