50 दिन बिना हैलमेट के निकलना पड़ेगा भारी
प्रदेश में सड़क हादसे के चलते कार्रवाई, दिखाने होंगे दस्तावेज
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर में दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों के लिए 50 दिन का सघन चैकिंग अभियान गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। इसके तहत बिना हैलमेट और सीट बेल्ट के बाहर निकलने वाले लोगों को पुलिस द्वारा पकड़कर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही वाहनों के संबंिधत संपूर्ण दस्तावेज भी पुलिस कर्मियों द्वारा देखे जाएँगे और इसके प्रथम चरण में पुलिस सहित अन्य शासकीय विभागों के कर्मचारियों को भी पकड़ा जाएगा।
पुलिस सूत्रों की मानें तो पूरे प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं और रोजाना इन घटनाओं में लोगों के काल-कवलित होने का सिलसिला भी बना हुआ है। इसी को देखते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश भर में हैलमेट और सीट बेल्ट लगाने सघन अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसी के चलते आगामी 10 जनवरी तक 50 दिनों की अवधि में वाहन चालकों को रोककर उनकी जाँच करने का निर्णय लिया गया है।
पुलिस एवं अन्य कर्मचारियों पर भी होगी कारवाई-
इस विशेष चैकिंग अभियान में बिना हैलमेट और सीट बेल्ट के आवागमन करने वाले पुलिस सहित सभी शासकीय विभागों, कंपनियों एवं फैक्ट्रियों में कार्यरत कर्मचारियों की धरपकड़ कर उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही दोपहिया वाहनों में पीछे बैठने वाले लोग, बच्चों को स्कूल छोडऩे वाले अभिभावकों की भी धरपकड़ कर चालानी कार्रवाई की जाएगी।